'Sonu Ke Titu Ki Sweety 2' के लिए Kartik Aaryan ने कसी कमर !! Luv Ranjan के साथ जारी है बातचीत
Kartik Aaryan In Talks for Sonu Ki Titu Ki Sweety 2: बॉलीवुड की गलियों से अब जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक 'भूल भुलिया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की अपार सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी 2' (Sonu Ki Titu Ki Sweety 2) के लिए लव रंजन संग बात शुरू कर दी है।
Kartik Aaryan's Talk With Luv Ranjan for Sonu Ke Titu Ki Sweety 2
Kartik Aaryan In Talks for Sonu Ki Titu Ki Sweety 2: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस समय फ्रेंचाइजी मूवीज का चलन बढ़ता ही जा रहा है। इस साल 1 नवंबर के दिन बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलिया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हुई थी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद से ही मेकर्स अब कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सीक्वल को बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। इस मूवी के लिए कार्तिक आर्यन की डायरेक्टर लव रंजन से बात चल रही है।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन और लव रंजन इस समय फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी 2' (Sonu Ki Titu Ki Sweety 2) को बात कर रहे हैं। मेकर्स का प्लान है कि वो इस फिल्म को 2025 के सेकंड हाफ में शुरू कर दें। कार्तिक आर्यन ने लव रंजन से इस फिल्म के आईडिया को लेकर मुलाकात भी की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन को फिल्म के आईडिया पसंद आया है और उन्होंने से करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। लव रंजन भी इस समय फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने में बिजी हैं।
लव रंजन भी लगभग 7 सालों के बाद रोमांटिक-कॉमेडी पर काम कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन और लव रंजन की जोड़ी को साथ में देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। 'सोनू के टीटू की स्वीटी 2' से पहले कार्तिक आर्यन और लव रंजन ने 'प्यार का पंचनामा सीरीज' और आकाशवाणी जैसी फिल्मों में काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास इस समय 'पति पत्नी और वो 2' और 'भूल भुलैया 4' भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited