Salman Khan की जगह लेने को तैयार हैं Kartik Aaryan, अगली फिल्म के इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

Kartik Aaryan New Movie: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अक्षय कुमार के बाद अब सलमान खान की जगह लेने को तैयार नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म के लिए इस डायरेक्टर संग हाथ मिलाया है।

kartik aaryan in talks with sooraj barjatya

Instagram

Kartik Aaryan New Movie: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी बैक टू बैक कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर एक के बाद एक अपेडट सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हुआ था। जिसे काफी पसंद किया गाया था। अब कार्तिक आर्यन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' के बाद कार्तिक आर्यन का नाम एक नई फिल्म से जुड़ रहा है। कार्तिक आर्यन ने नई फिल्म के लिए बॉलीवुड के इस फेमस डायरेक्टर से हाथ मिलाया है।

कार्तिक आर्यन ने इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम एक और नई फिल्म से साथ जुड़ रहा है। कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए इस डायरेक्टर संग हाथ मिलाया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन सलमान खान के साथ फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की अगली मूवी में नजर आ सकते हैं। सूरज बड़जात्या ने अब सलमान खान के बाद कार्तिक आर्यन को बड़े पर्दे पर प्रेम बनाने जा रहे हैं। इसको लेकर सूरज बड़जात्या और कार्तिक आर्यन के बीच मुलाकात हो चुकी है। लेकिन अभी तक कार्तिक आर्यन ने सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म को साइन नहीं किया है। आपको बताते चले कि सूरज बड़जात्या की फिल्म को लेकर अधिकारिक खबर सामने आनी अभी बाकी है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन सूरज बड़जात्या की फिल्म में नजर आने पहले 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाले हैं। कार्तिक आर्यन इन दोनों फिल्मों को लेकर इन दिनों काफी बिजी हैं। आपको बता दें 'चंदू चैंपियन' इसी साल 14 जून को रिलीज होने वाली है। तो वहीं 'भूल भुलैया 3' 31 अक्टूबर 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited