Kartik Aaryan की हुई बल्ले-बल्ले, नई एक्शन थ्रिलर के लिए इन दो दिग्गजों संग मिलाया हाथ
Kartik Aaryan's New Movie: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने नई एक्शन थ्रिलर के लिए साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ बातचीत की है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी।
Kartik aaryan
Kartik Aaryan's New Movie: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता को इन दिनों एक के बाद एक कई धांसू प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग खत्म खत्म की है। वहीं दूसरी ओर अब वो अनीस बज्मी की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की शूटिंग में बिजी हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहने के बाद अब कार्तिक आर्यन ने एक नई एक्शन थ्रिलर के लिए साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) संग हाथ मिला लिया है। कार्तिक आर्यन को एक्शन अवतार में देखने के लिए उनके फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 'चंदू चैंपियन' के बाद साजिद नाडियाडवाला ने कार्तिक आर्यन के साथ एक और फिल्म के लिए बातचीत की है। यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी, जिसका निर्देशन विशाल भरद्वाज द्वारा किया जाएगा। बीते कई महीनों से फिल्म राइटिंग स्टेज में है और यह विशाल का बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट है। साल 2024 में यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी।
पोर्टल से जुड़े सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया है कि कार्तिक आर्यन की नई एक्शन थ्रिलर को लगभग 150 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया जाएगा। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन के करियर की यह पहली एक्शन फिल्म होगी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने भूषण कुमार के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' के लिए भी बात की है। यह फिल संदीप मोदी द्वारा डायरेक्ट की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited