Shehzada Movie Twitter Review: कार्तिक आर्यन को फैन्स बता रहे एक्टिंग का 'शहजादा', बोले- 'पैसा वसूल है फिल्म'

kartik aaryan and Kriti sanon Shehzada Movie Twitter Review in Hindi: शाहरुख खान की पठान के साथ फिल्म शहजादा के क्लैश को टालने के लिए इसकी रिलीज डेट 10 फरवरी से बदलकर 17 की गई थी। अब कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा को इसका फायदा मिलता नजर आ रहा है।

shehzada twitter review

shehzada twitter review

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shehzada Movie Twitter Review in Hindi: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की शहजादा ने आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। 2 घंटे 25 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट से दिया है। देश भर में शहजादा को 3000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया गया। हालांकि इसकी टक्कर हॉलीवुड फिल्म एंट मैन 3 से हो रही है। इस फिल्म से कार्तिक आर्यन बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रहे हैं।

इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों के ट्विटर पर मिक्स रिएक्शन आ रहे है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- 'फैमिली एंटरटेनर, सॉलिड, कार्तिक आर्यन एक शानदार सीटीमार की भूमिका में हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'फिल्म शानदार है इसे जरूर देखें...।'

अन्य यूजर ने लिखा- 'पहले दिन और पहले शो में मुझे लेकर सिर्फ 7 लोग थे, मुझे भूल भुलैया 2 भी इतनी अच्छी नहीं लगी थी, लेकिन सिनेमाघर में उसे देखना एक अलग एहसास था। शहजादा इतनी अच्छी नहीं है...। तो किसी का कहना है कि बॉलीवुड को कार्तिक आर्यन के रूप में एक परफेक्ट एक्शन हीरो मिल गया है।'

पठान के साथ फिल्म शहजादा के क्लैश को टालने के लिए इसकी रिलीज डेट 10 फरवरी से बदलकर 17 की गई थी। हालांकि, इसका फायदा फिल्म को मिलता नजर आ रहा है। बता दें गुरुवार को फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चलाया गया था, जिसे देख कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आए थे। शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited