Kartik Aaryan Upcoming Movie : 'चंदू चैंपियन' बनेगे कार्तिक आर्यन, अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Kartik Aaryan Upcoming Movie : कार्तिक आर्यन जल्द ही साजिद नाडियावाला और कबीर सिंह की अपकमिंग फ़िल्म 'चंदू चैंपियन' में नज़र आने वाले हैं।फ़िल्म को अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

Kartik Aaryan Upcoming Movie

Kartik Aaryan Upcoming Movie : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) और डायरेक्टर साजिद नाडियावाला( sajid nadiadwala) जल्द ही एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के नाम की घोषणा की है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा होगी जिसमें कार्तिक आर्यन खिलाड़ी बने नजर आएँगे। इस फिल्म को साजिद नाडियावाला और कबीर सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं। फ़िल्म को अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

ये होगा फिल्म का नाम

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फ़िल्म का नाम 'चंदू चैंपियन' रखा गया है। आपको बता दें कि फिल्म के नाम की घोषणा करते हुए मेकर्स ने बताया कि वह फ़िल्म का नाम कुछ हटके नाम रखना चाहते थे जो अच्छा भी लगे और लोग इसके बारे में चर्चा भी करें। जानकारी के लिए बता दें कि फ़िल्म की शूटिंग अगले छह महीनो में पूरी कर ली जाएगी और फ़िल्म को अगले साल तक रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म में शानदार वीफएक्स भी रखे जाएँगे। कार्तिक के फैंस अभी से कयास लगा रहे हैं कि फ़िल्म सूपरहिट साबित होगी।

End Of Feed