Kartik Aaryan की मां ने कैंसर से जीती जंग, एक्टर ने बताया कैसा हो गया था घर का हाल

Kartik Aaryan mother cancer diagnosis: कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट में बताया है कि मां को कैंसर होने पर किस तरह से उनका परिवार असहाय महसूस कर रहा था। गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की मां को करीब 5 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि, वह कैंसर को मात देकर ठीक हो चुकी हैं।

kartik aryan and mala tiwari

kartik aryan and mala tiwari

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Kartik Aaryan mother cancer: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी मां को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कार्तिक ने फैमिली से जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर किया है। अब कार्तिक ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मां माला तिवारी (Mala Tiwari) के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात की है। कार्तिक ने एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने व्यक्त किया कि कैसे उनका परिवार शुरू में हिल गया था और मां के कैंसर निदान के बारे में जानने के बाद असहाय महसूस कर रहा था क्योंकि उन्होंने इस बीमारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।

कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट में बताया है कि मां को कैंसर होने पर किस तरह से उनका परिवार असहाय महसूस कर रहा था। गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की मां को करीब 5 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि, वह कैंसर को मात देकर ठीक हो चुकी हैं।

कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी मां के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ समय पहले इसी महीने में बिग सी यानी कैंसर चुपके से घुस आया और हमारे परिवार को अस्त-व्यस्त करने की कोशिश की। हम हताश और निराश के साथ ही बेबस भी थे। लेकिन मेरी मां के कभी हार ना मानने वाले रवैये और इच्छाशक्ति को धन्यवाद जिसके चलते हम बड़े साहस के साथ आगे बढ़े और अंधेरे को जीत लिया। आखिरकार इसने हमें जो सिखाया और हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह ये है कि आपके परिवार के प्यार समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है।'

फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने कार्तिक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है और मां-बेटे की जोड़ी पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया है। अनुपम खेर ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, 'जय माता दी'। वहीं विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, एकता कपूर, सोनम चौहान, सान्या मल्होत्रा, रोनित रॉय, कबीर खान, मनीष मल्होत्रा और नूपुर सेनन ने भी कमेंट किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited