रूह बाबा पर चढ़ा 'सत्यानास' का खुमार, छोटा पंडित संग मिलकर किया 'चंदू चैंपियन' का प्रमोशन

Kartik Aaryan-Rajpal Yadav Dance on Chandu Champion Song: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के पहले गाने का प्रमोशन काफी अनोखे अंदाज में किया है। जिसको लेकर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं।

Kartik Aaryan-Rajpal Yadav Dance on Chandu Champion Song

Instagram

Kartik Aaryan-Rajpal Yadav Dance on Chandu Champion Song: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म 'भूल भुलैया 3' और 'चंदू चैंपियन' को लेकर हो रही है। फिल्म 'चंदू चैंपियन' के एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में 'चंदू चैंपियन' का पहला गाना भी रिलीज हुआ था। फिल्म 'चंदू चैंपियन' के गाने 'सत्यानास' को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने इस गाने का प्रमोशन एक अनोखे अंदाज में किया है।

रूह बाबा पर चढ़ा 'सत्यानास' का खुमार

कार्तिक आर्यन ने अभी हाल ही में अपने अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' के पहले गाने 'सत्यानास' का प्रमोशन करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन और बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव दिखाई दिए। दोनों ही स्टार्स इस वीडियो में 'सत्यानास' गाने पर डांस करते हुए नजर आए। लेकिन दोनों ही स्टार्स का लुक काफी अलग था। कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव इस वायरल वीडियो में 'भूल भुलैया 3' के लुक में नजर आए। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया। कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 3' के लुक में फिल्म 'चंदू चैंपियन' के पहले गाने का प्रमोशन किया।

यूजर्स ने जमकर किए कमेंट्स

कार्तिक आर्यन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स को 'चंदू चैंपियन' के गाने के प्रमोशन का ये तरीका काफी पसंद आया। तो कुछ यूजर्स कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव के अंदाज पर फिदा हो गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'आप दोनों की जोड़ी सुपरहिट है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited