Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: Kartik Aaryan ने दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर रोहित शेट्टी को दिया ये सुझाव

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच में क्लैश होने वाला है। इन दोनों फिल्मों के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को फिल्मों के क्लैश को लेकर सुझाव दिया था।

singham again

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 (credit Pic: Instagram)

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: बॉलीवुड में हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती है। ऐसे में फिल्मों के बीच में क्लैश होना आमबात है। क्लैश की वजह से फिल्मों का असर बिजनेस पर भी पड़ता है। इस साल दिवाली पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन साथ में रिलीज होगी। इन दोनों बिग बजट फिल्मों के क्लैश पर अनीस बज्मी ने अपना रिएक्शन दिया है। अब इस क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने अपना रिएक्शन दिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में एक्टर के करीबी सूत्र ने कहा कि कार्तिक ने फिल्म के क्लैश को लेकर रोहित शेट्टी से बात की है। ये भी पढ़ें- 'सिकंदर' में Salman Khan संग नजर आएंगे शरमन जोशी, फिल्म में दोनों के बीच दिखेगी जबरदस्त बॉन्डिंग
करीबी सूत्र ने बताया, कार्तिक आर्यन ने रोहित से कहा कि आप फिल्म की डेट हो 15 दिन के लिए आगे बढ़ा दो ताकि दोनों फिल्मों को कमाई करने का मौका मिल जाए। भूल भूलैया 3 के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। हॉरर कॉमेडी फिल्म 01 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर लगातार चर्चा में है। निर्देशक अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं।
अनीस बज्मी ने दोनों फिल्मों के क्लैश पर तोड़ी थी चुप्पी
अनीस बज्मी ने क्लैश पर बात करते हुए कहा था कि ये कभी भी फायदा का बिजनेस नहीं है। मैं क्लैश पर क्या कहूं क्योंकि हमने तो पहले ही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी। अनीस से पूछा गया कि क्या आपने इस बारे में अजय देवगन से बात की। उन्होंने कहा था कि मैं क्यूं बात करूंगा। ये तो प्रोड्यूसर्स के बीच की बात है। मैं तो सिर्फ डायरेक्टर्स हूं। भूल भूलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited