'भूल भुलैया 3' की धांसू सक्सेस के बाद 'Sonu Ke Titu Ki Sweety' का सीक्वल लेकर आएंगे Kartik Aaryan, फिर उड़ेगा बॉक्स ऑफिस पर गर्दा
Kartik Aaryan's Sonu Ke Titu Ki Sweety Sequel: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की धांसू सफलता के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सुपरहिट मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सीक्वल (Sonu Ke Titu Ki Sweety Sequel) की बनाने पर विचार करना शुरू कर दिया है।
Kartik Aaryan's Sonu Ke Titu Ki Sweety Sequel: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी रहे हैं। इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'भूल भुलैया 3' की धांसू सक्सेस के बाद अब कार्तिक आर्यन की सुपरहिट मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सीक्वल (Sonu Ke Titu Ki Sweety Sequel) की चर्चा तेज हो गई है।
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 2' और '3' की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को फ्रेंचाइजी की पॉवर समझ आ गई है। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों की फ्रेंचाइजी पर काम करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कार्तिक आर्यन साल 2018 की हिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के संभावित सीक्वल को बनाने के लिए उत्सुक हैं। इस फिल्म के सीक्वल के लिए फैन्स भी बेकरार हैं।
'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety Sequel) के सीक्वल के अलावा कार्तिक आर्यन के पास इस समय 'पति पत्नी और वो 2' भी पाइपलाइन में है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन को 'आशिकी' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी देखा जाएगा। निर्माताओं इस मूवी को अभी होल्ड पर रखा है और इसका निर्देशन अनुराग बसु करते दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited