Kartik Aaryan ने नहीं ली थी शहजादा के लिए कोई फीस, बोले- 'हम बस अच्छी फिल्में बनाना चाहते हैं'
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बताया कि बजट की वजह से कई बार फिल्मों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई एक्टर्स बहुत कुछ करते हैं जो लोगों के नोटिस में नहीं आती है। एक्टर ने बताया कि शहजादा के लिए फीस नहीं ली थी। एक्टर ने इसके पीछे के वजह का भी खुलासा किया।
kartik aaryan (credit pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्टर फिल्म में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का रोल निभा रहे हैं। एक्टर अपने इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं। एक्टर ने बताया कि आज कल बॉलीवुड में फिल्मों का खर्चा बहुत बढ़ गया है जिसका असर टेक्निशियन की सैलरी पर पड़ता है। मैंने शहजादा फिल्म में कोई फीस नहीं ली थी क्योंंकि फिल्म आर्थिक तंगी से जूझ रही थी।
कार्तिक ने नहीं ली थी शहजादा के लिए फीस
मुझे रोहित धवन के साथ फिल्म के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर का क्रेडिट मिली। हम एक्टर्स कई ऐसी चीजें करती हैं जिन्हें कोई नोटिस नहीं करता है। एक्टर ने आगे कहा, सिर्फ मैं नहीं, कई स्टार्स बहुत कुछ करते हैं। एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हर कोई चाहता है कि फिल्म अच्छी बने। मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कोई एक्टर होगा जो कहेगा मैं तो इतना चार्ज करूंगा ही भले ही फिल्म जाए भाड़ में। कार्तिक से पहले फराह खान, कुणाल कोहली, जाह्नवी कपूर और कृति सेनन समेत कई स्टार्स इस मुद्दे के बारे में बात कर चुके हैं।
शहजादा में कार्तिक के साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल और रोनित रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का बजट करीब 65 करोड़ था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 47 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited