Kartik Aaryan इन फिल्मों आएंगे नजर, आयुष्मान खुराना नवंबर में शुरू करेंगे Thamma की शूटिंग

बॉलीवुड फिल्मों को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड रहते हैं। हर हफ्ते पर्दे पर नई फिल्में रिलीज होती है। आज हम आपको बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन से लेकर आयुष्मान की फिल्मों का नाम शामिल है।

ayush

Ayushmaan and Kartik aaryan (credit pic: Instagram)

पिछले छह महीनों में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इसके अलावा कई बिग बजट प्रोजेक्ट्स का लगातार ऐलान हो रहा है। इस वजह से पर्दे के पीछे काफी कुछ चल रहा है। कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्मों के लाइनअप में बदलाव किया है। एक्टर के पास भूल भुलैया 3, पति पत्नी और वो और अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म पाइपलाइन में हैं। सूत्र के मुताबिक, इस साल कार्तिक साजिद नाडियाडवाला निर्मित और विशाल भरद्वाज निर्देशित अर्जन उस्तारा। इसके अलावा करण जौहर और एकता कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग करने वाले थे। लेकिन इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में एक्टर ने पति पत्नी और वो और अनुराग बसु की रोमांटिक अनटाइटल्ड फिल्म को शूटिंग डेट दी है
आयुष्मान इन फिल्मों पर करेंगे काम
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना ने गुनीत मोंगा और करण की स्पाई कॉमेडी फिल्म के लिए अपनी डेट लॉक कर दी है। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे।एक्टर कॉमिक स्पेस में ही काम करना चाहता है। एक्टर धर्मा प्रोडक्शन और मैडकॉक की हॉरर कॉमेडी में काम करेंगे। इसके अलावा रश्मिका मंदाना के साथ थम्मा में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल नवंंबर महीने में शुरू होगी। अगले साल के मिड में ये फिल्म फ्लोर पर आएगी।
रेम्बो के नहीं बनने के बाद रोहित धवन ने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू कर दिया है। रोहित ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ आउट ए आउट कॉमेडी फिल्म के लिए साइन किया है। कॉमेडी फिल्म की कहानी दो एक्टर पर आधारित होगी जिसका लेखन का कार्य शुरू हो गया है। सूत्र ने बताया है कि बेंगलुरु के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस होम्बेल प्रोडक्शन हाउस जो केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है। होम्बेल फिल्म्स जल्द एक हिंदी फिल्म की घोषणा करेगा। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited