Kartik Aaryan ने शुरू की Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग, भगवान का आशीर्वाद लेकर किया शुभारंभ

Kartik Aaryan Starts Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल खूब जीता है। जल्द ही वह 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है और भगवान का भी आशीर्वाद लिया।

'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan Starts Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। कार्तिक आर्यन जब भी बड़े पर्दे पर आए हैं, उन्होंने तूफान मचाकर रख दिया है। जल्द ही वह 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) में नजर आने वाले हैं जो कि उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। खास बात तो यह है कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)ने इस मूवी की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लेकर 'भूल भुलैया 3' का शुभारंभ किया।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कार्तिक आर्यन पोस्ट में भगवान के आगे शीष झुकाए दिखाई दिये। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आज अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शुरुआत कर रहा हूं। #भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)।" बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी साल दिवाली पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

End Of Feed