Kartik Aaryan खुद को आज भी मानते हैं आउटसाइडर, बोले- कभी भी मेरा पैकअप हो सकता है...
कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर चर्चा में है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। एक्टर ने प्रमोशन के दौरान बताया कि वो आज भी खुद को आउटसाइडर मानते हैं। एक्टर ने कहा कि मेरे लिए कोई भी फ्राइडे आखिरी हो सकता है। मुझे दूसरा या तीसरा चांस नहीं मिलेगा।
Kartik Aaryan (credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर चर्चा में है। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। पिछले 13 सालों से एक्टर इंडस्ट्री का हिस्सा है। उन्होंने अपने काम से लोगों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने पर अपनी राय रखी है। एक्टर ने कहा कि मैं जानता हूं कि आउटसाइडर हूं। ये टैग हमेशा मेरा रहेगा। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक्टर ने कहा कि मैं जानता हूं कि मुझे दूसरा चांस नहीं मिलेगा इसलिए मैं कड़ी मेहनत करता हूं।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: मुनव्वर फारुकी से लेकर गुरमीत चौधरी, इन टीवी सेलेब्स ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का मनाया जश्न
कार्तिक ने साल 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था। इसके बाद एक्टर प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, भूल भुलैया 2, सत्यप्रेम की कथा, शहजादा और अब चंदू चैंपियन के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि वो जानते हैं कि उन्होंने कहा से अपनी जर्न की शुरुआत की है। यहां तक पहुंचना आसान नहीं था।
आज भी खुद को आउटसाइडर मानते हैं कार्तिक
एक्टर ने कहा कि मैं आज भी एक आउटसाइडर हूं। जब मैंने अपनी जर्नी शुरू की थी तब मैं किसी को नहीं जानता था और आज भी कुछ नहीं बदला है। मेरे लिए सबकुछ पहले जैसा ही है। कुछ फ्राइडे अच्छे होते हैं और कुछ नहीं। लेकिन सच बात ये है कि मैं कभी भी इनसाइडर नहीं बन सकता हूं। एक्टर ने कहा कि मेरे दिमाग में आज भी ऐसी चीजें चलती रहती है। मुझे लगता है कि ये मेरा आखिरी फ्राइडे है। उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में चलता है कि कही मेरा पैकअप ना हो जाए। मेरे पास कोई बैकअप प्लान नहीं है। मेरे लिए कोई दूसरा या तीसरा चांस नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited