क्या ऋतिक रोशन की कजन पश्मीना को डेट करने पर कार्तिक आर्यन, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी के प्रमोशन में बिजी है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की। उन्होंने कहा भले ही मैं पब्लिक फिगर हूं लेकिन कई बार इन खबरों की वजह से चीजें खराब हो जाती है।

kartik aaryan (credit pic: instagram)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर इन दिनों अपने करियर की बुलंदियो पर है। कार्तिक के पास फ्रेडी, शहजादा और सत्य प्रेम की कथा जैसी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कजिन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं।

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे कहा, मैं इस बात को अच्छी तरह से जनता हूं कि मैं एक पब्लिक फिगर हूं। लेकिन कई बार आपकी अच्छी दोस्ती होती है, लोग उसे रिलेशनशिप का टैग दे देते हैं और इस तरह की लेबलिंग कई बार लोगों के मुसीबत बन जाती है, जो कि गलत है। मैं इस चीज को समझने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन अभी इतनी मोटी चमड़ी का नहीं हुआ हूं। कार्तिक आर्यन ने कहा कि मुझे निगेटिव कमेंट पढ़कर फरक पड़ता है। खासतौर पर तब जब मैंने उस तरह की बातें बोली नहीं होती है।

संबंधित खबरें

सारा को डेट कर रहे थे कार्तिक

संबंधित खबरें
End Of Feed