Bhool Bhulaiya 3 : भूल भुलैया 3 से पहले इन फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे Kartik Aryan , फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

Bhool Bhulaiya 3 : आपका इंतजार खत्म करते हुए बता दें कि कार्तिक आर्यन स्टार फिल्म भूल भुलैया का तीसरा पार्ट जल्द ही शूट करने वाले हैं। रूह बाबा एक बार फिर से आपको हंसाने आ रहे हैं। यहां देखें फिल्म से जुड़ी जानकारी

Bhool Bhulaiya 3

Bhool Bhulaiya 3

Bhool Bhulaiya 3 : बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया -2 की सफलता के बाद अब फैंस भूल भुलैया 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) स्टार मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था वहीं लोग फिल्म के तीसरे पार्ट को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। आपका इंतजार खत्म करते हुए बता दें कि फिल्म भूल भुलैया का तीसरा पार्ट जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाला है। डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग अगले साल फरवरी 2024 में शुरू होगी। फिल्म की स्क्रिप्टिंग जारी है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। सत्य प्रेम की कथा की सफलता के बाद बॉलीवुड एक्टर के पास अभी दो फिल्में और हैं जिनकी शूटिंग वे पहले पूरी करना चाहते हैं। इसके बाद वह भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे।

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फ़िल्म 'चंदू चैंपियन 'और 'एक सात दो दो 'की शूटिंग पूरी करने के बाद ही भूल भुलैया 3 के लिए शूट करेंगे। गौरतलब हो कि कुछ समय पहले कार्तिक ने एक क्लिप शेयर की थी जिसमें वह भूल भुलैया 3 को लेकर हिंट देते नजर आए थे। एक्टर ने क्लिप के साथ लिखा था "क्या सोच रहे हो कहानी खत्म हो गई?" इस क्लिप के बाद से ही कार्तिक के फैंस फिल्म पर नजर गड़ाए बैठे हैं। बता दें कि फिल्म का निर्माण टी सिरीज द्वारा किया जाएगा और इसे अनीस बज्मी डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited