Sidharth weds Kiara: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने दी सिड-कियारा को शादी की बधाई, बोले 'रब ढेर सेरी...'

Vickat wish Sid-Kiara: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इंस्टाग्राम के जरिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी की बधाई दी। विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों कॉफी विद करण पर भी एक साथ आए थे। सिड-कियारा ने 7 फरवरी के दिन शादी रचाई है।

Sidharth weds Kiara: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने दी सिड-कियारा को शादी की बधाई, बोले 'कब ढेर सेरी...'

Vickat wish Sid-Kiara: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 के दिन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी संग 7 फेरे लेकर घर बसा लिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लम्बे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला लिया। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में चुनिंदा रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे, जिन्होंने इन्हें 7 फेरे लेते वक्त आशीर्वाद दिया। शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी वेडिंग पिक्स फैंस के साथ शेयर की, जिन पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया। फैंस को इन दोनों की तस्वीरें काफी पसंद आई और उन्होंने इन्हें शादी की बधाई दी।

संबंधित खबरें

आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शादी की बधाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ और कियारा के दोस्त विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी इन्हें शादी की बधाई दी और इंस्टाग्रााम पर प्यारा सा पोस्ट लिखा। विक्की कौशल ने अपने पोस्ट में सिड-कियारा की वेडिंग पिक शेयर की और लिखा, 'बधाई सिड-कियारा... रब ढेर सारी खुशियां बख्शे... तुम दोनों की जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे। मेरी तरफ से खूब सारा प्यार...' तो वहीं कैटरीना कैफ ने पोस्ट में लिखा है, 'मेरी तरफ से तुम दोनों को बहुत सारी बधाई... भगवान तुम दोनों को हमेशा खुश रखे।'

संबंधित खबरें

Sidharth weds Kiara: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने दी सिड-कियारा को शादी की बधाई, बोले 'कब ढेर सेरी...'

संबंधित खबरें
End Of Feed