Sam Bahadur देख विक्की कौशल की मुरीद हुईं कैटरीना कैफ, पोस्ट शेयर कर बोलीं- क्या परफॉर्मेंस थी...

Katrina Kaif Reaction On Husband Vicky Kaushal Sam Bahadur: विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' रिलीज हो चुकी है, जिसमें एक्टर ने सैम मानेकशॉ बनकर धूम मचा दी है। खास बात तो यह है कि उनकी ये मूवी देखने के बाद कैटरीना कैफ भी उनकी मुरीद हो गई हैं।

'सैम बहादुर' देख विक्की कौसल की मुरीद हुईं कैटरीना कैफ

Katrina Kaif Reaction On Husband Vicky Kaushal Sam Bahadur: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड मूवी 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने सैम मानेकशॉ बनकर धूम मचा दी है। फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग से लेकर उनकी डायलॉग डिलीवरी तक की खूब तारीफें हो रही हैं। खास बात तो यह है कि विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' देखने के बाद कैटरीना कैफ भी पति की एक्टिंग की मुरीद होती नजर आईं। उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर विक्की कौशल की तारीफों के पुल बांध दिये हैं।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर कैटरीना कैफ की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। विक्की कौशल की तारीफ में कैटरीना कैफ ने लिखा, "सैम बहादुर'- मेघना गुल्जार ये एक क्लासिक और खूबसूरत फिल्म है जो आपको दूसरे ही दौर में ले जाएगी। आप हर एक शॉट में उनकी कहानी बताने का अंदाज देख सकते हैं। और सैम!!!! ग्रेस, हिरोइज्म, और धैर्य, क्या जबरदस्त परफॉर्मेंस थी। मैं हैरान रह गई। आप बहुद ही प्रेरणादायक हैं और अपनी कला की और सच्चे हैं। पर्दे पर आपकी चमक और कला देखकर बहुत गर्व हुआ। मैंने आपको इस फिल्म के लिए पूरी तरह से सैम के रूप में ढलते देखा है। एक परफॉर्मेंस जो याद रखी जानी चाहिए।"

End Of Feed