Vicky Kaushal ने समंदर किनारे किनारे मनाया Katrina Kaif का रोमांटिक जन्मदिन, कहा- 'हैप्पी बर्थडे..'
Katrina Kaif and Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के जन्मदिन के मौके पर विक्की कौशल ने एक रोमांटिक सा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में विक्की और कैटरीना समंदर किनारे नजर आ रहे हैं। फैंस को दोनों की ये फोटोज काफी रोमांटिक लग रही हैं।
Katrina Kaif and Vicky Kaushal romantic Pics
Katrina Kaif and Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 40 साल की हो गई हैं। 16 जुलाई को कैटरीना कैफ ने अपना जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर दुनियाभर से कैटरीना कैफ को जन्मदिन की बधाई मिली हैं। कैटरीना के जन्मदिन पर सभी की नजरें विक्की कौशल पर टिकी हुई थीं, सभी यह देखने के लिए इंतजार कर रहे थे कि आखिरा विक्की, कैटरीना के जन्मदिन पर कैसा सरप्राइज देने वाले हैं। कैटरीना के जन्मदिन पर विक्की कौशल का इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वह अपनी वाइफ कैटरीना कैफ के साथ समंदर किनारे नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी पोस्ट किया है। जिसे देखकर फैंस दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
विक्की कौशल ने कैटरीना पर लुटाया प्यार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर उनके पति विक्की कौशल का इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में दोनों समंदर किनारे नजर आ रहे हैं। एक दूसरे की आंखों में डूबे विक्की-कैटरीना काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में कैटरीना ने पीले कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं विक्की कौशल लाइट ब्लू रंग की फॉर्मल शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में विक्की ने लिखा, ‘आपके सरप्राइज होने का मैजिक.. हेप्पी बर्थडे माय लव।’
बता दें कि फैंस कैटरीना और विक्की की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं, और खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited