विक्की कौशल का फोन चेक करती हैं Katrina Kaif, बताया नशे में कर चुकीं Ex-बॉयफ्रेंड को कॉल

Katrina Kaif checks husband phone and Cried in Public washroom secrets: अब हाल ही में कटरीना कैफ ने एक शो में अपने कई राज खोले हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कटरीना को अपने दोस्तों मिनी माथुर और करिश्मा कोहली के साथ एक मजेदार गेम खेलते हुए देखा जा रहा है।

katrina kaif and vicky kaushal

katrina kaif dirty secrets: कटरीना कैफ जल्द ही बड़े परदे पर सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं। टाइगर 3 में एक बार फिर से हमें कटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी जादू बिखेरती नजर आएंगी। अब हाल ही में कटरीना कैफ ने एक शो में अपने कई राज खोले हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कटरीना कैफ को अपने दोस्तों मिनी माथुर और करिश्मा कोहली के साथ एक मजेदार गेम खेलते हुए देखा जा रहा है। कटरीना के मेकअप ब्रांड ने तीन दोस्तों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये 'नेवर हैव आई एवर' गेम खेलते दिख रहे हैं। हर एक कन्फेशन के साथ ये केक का एक टुकड़ा खा रहे हैं।

मिनी पहला सवाल पूछती है क्या कभी अपने पार्टनर का फोन चेक किया? इसपर कटरीना ने कन्फर्म किया कि उन्होंने ऐसा किया है। तभी मिनी, विक्की कौशल को अपना पासवर्ड बदलने की चेतावनी देती है। जिसे लेकर कटरीना का कहना है कि ऐसा तब किया जब वह कम समझदार थीं, लेकिन अब वह समझदार हो गई हैं। इसी के साथ कटरीना ने फिर कभी ऐसा न करने का वादा भी किया।

कटरीना ने इस दौरान अपने कई सारे और भी सीक्रेट्स बताए। उन्होंने ये भी माना कि वो अपने आप को गूगल कर चुकी हैं। इसके अलावा वो कई बार पब्लिक बाथरूम में कुछ दीवाली पार्टी में रोई भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने नशे में अपने एक्स को भी फोन लगाया है जिसका उनको पछतावा है। इसी वीडियो में कटरीना ने एक किस्सा भी बताया जब उन्होंने कहीं से निकलने के लिए चोट लगने का नाटक किया था। 2009 में न्यूयॉर्क फिल्म की शूटिंग के दौरान कटरीना ने अपने पैर में चोट लगने का बहाना बनाया था।

End Of Feed