Vicky-Katrina: कैटरीना कैफ बनने वाली हैं मां! एक्ट्रेस के इवेंट्स से गायब होने की असली वजह आई सामने

Katrina Kaif Pregnant: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। एक्ट्रेस लंबे समय से किसी भी इवेंट या पब्लिक प्लेस में नजर नहीं आई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अटकले तेज हो गई हैं। क्या सच में कैटरीना प्रेग्नेंट हैं?

katrina vicky

Katrina Kaif and Vicky Kaushal (credit pic: instagram)

Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ अपनी लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं। एक्ट्रेस लंब समय से मीडिया से दूर हैं। कोई भी इवेंट हो या प्रमोशन विक्की कौशल अकेले ही नजर आते हैं। नीता अंबानी के गणेश पूजा में भी विक्की कौशल अपने भाई सनी कौशल और इसाबेल कैफ के साथ नजर आए थे। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर चर्चा में हैं। लोगों का कहना है कि विक्की और कैटरीना जल्द माता -पिता बनने वाले हैं। आइए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है।

ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding: बेस्टफ्रेंड परिणीति की शादी के लिए पहुंचीं सानिया मिर्जा

क्या प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ

रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ की पब्लिक अपीयेंरस से दूर रहने की वजह प्रेग्नेंसी नहीं हैं। उनके वर्क कमिटमेंट्स है। एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। एक्ट्रेस अपने काम की वजह से अलग-अलग शहरों में ट्रैवल कर रही हैं। उनके पास अभी टाइम नहीं है। एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर भी स्पॉट नहीं होती हैं क्योंकि उनकी ज्यादातर फ्लाइट्स सुबह की होती हैं। एक्ट्रेस की सलमान खान के साथ टाइगर 3 और विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस रिलीज होने वाली हैं।

मेकर्स जल्द टाइगर 3 का प्रमोशन शुरू कर देंगे। टाइगर 3 में शाहरुख खान का 15 मिनट का कैमियो भी है। फैंस टाइगर 3 के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। इसके अलावा कैटरीना की मेरी क्रिसमस अगले साल रिलीज होगी। पहली बार साथ में कैटरीना और विजय काम कर रहे हैं। पर्दे पर दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited