Tiger 3 में 'ग्लैमर डॉल' कहे जाने पर भड़कीं Katrina Kaif, बोलीं 'जोया एक स्ट्रॉन्ग किरदार...'

Katrina Kaif on Being Called 'Glamor Doll' in Tiger 3: 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) रिलीज होने से पहले मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की गई थी, जिसमें कैटरीना कैफ के फिल्म 'टाइगर 3' में उनके किरदार जोया को 'ग्लैमर डॉल' कहा गया। एक्ट्रेस ने इस पर करार जवाब देते हुए कहा कि वो एक स्ट्रॉन्ग किरदार हैस्ट्रॉन्ग किरदार है।

Katrina Kaif and Salman Khan

Katrina Kaif on Being Called 'Glamor Doll' in Tiger 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म कैटरीना कैफ को पहली बार साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ लीड रोल में देखा जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने खूब पसंद किया है। 'मेरी क्रिसमस' के रिलीज होने से पहले मेकर्स ने 4 जनवरी को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की। इस दौरान एक रिपोर्टर ने सलमान खान की 'टाइगर 3' (Tiger 3) में कैटरीना कैफ के किरदार को 'ग्लैमर डॉल' कहा। कैटरीना कैफ यह सुनने के बाद एकदम हैरान रह गई और उन्होंने ऐसा कहे जाने पर करार जवाब भी दिया।

संबंधित खबरें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों में से एक ने 'टाइगर 3' कैटरीना कैफ के किरदार जोया को "सिर्फ एक ग्लैमर भूमिका" बताया। इस पर कैटरीना ने जवाब दिया, 'मैं चीजों को अलग तरह से देखती हूं। मुझे लगता है कि जोया किरदार अब तक का सबसे स्ट्रॉन्ग किरदार है, जिसे मुझे निभाने का मौका मिला है। टाइगर 3 में इस किरदार को बेहद अच्छे ढंग से पेश किया गया है। मुझे उस किरदार को निभाने में बहुत मजा आया।'

संबंधित खबरें

बता दें कैटरीना कैफ को आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में मौजूद थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। इस फिल्म में शाहरुख खान का भी धांसू कैमियो देखने को मिला था।

संबंधित खबरें
End Of Feed