करियर की शुरुआत में कैटरीना कैफ को मिला था रिजेक्शन, बोलीं- मुझे लगा मेरा करियर खत्म

कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें करियर की शुरुआत में अनुराग बासु की फिल्म से निकाल दिया गया था।

katrina kaif (4)

katrina kaif

मुख्य बातें
  • कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं
  • एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रिजेक्शन पर खुलकर बात की
  • कैटरीना ने बताया कि उन्हें अनुराग बासु की फिल्म से हटा दिया गया था

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में कैटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। कैटरीना इस फिल्म में अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।

एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें इंडस्ट्री के टॉप मोस्ट फिल्म मेकर ने अपनी फिल्म से निकाल दिया था। बॉलीवुड बबल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने साल 2003 में आई फिल्म 'साया' का जिक्र किया। उन्होंने कहा इस फिल्म में जॉन अब्रहाम मुख्य भूमिका में थे।

कैटरीना ने बताया, मुझे अनुराग बसु की फिल्म से निकाल दिया गया था

एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे अनुराग बासु की फिल्म साया से हटा दिया गया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और तारा शर्मा लीड रोल में थे। मैंने बस इस फिल्म के एक शार्ट शूट किया था। एक दिन भी शूटिंग नहीं की थी, बस एक शार्ट शूट किया था। उस वक्त लगा मुझे मरी जिंदगी खत्म हो गई। मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया है'। एक्ट्रेस ने कहा कुछ लोगों का कहना था कि मैं कभी डांस नहीं कर सकती थी। एक्ट्रेस ने कहा मैंने अपनी लाइफ में बहुत रिजेक्शन झेला है। हालांकि एक्ट्रेस ने साल 2017 में अनुराग बासु की फिल्म जगा जासूस में काम किया था। इस फिल्म में कैटरीना के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे।

कैटरीना ने आगे कहा, 'हर किसी को रिजेक्शन झेलना पड़ता है। मुझे लगता है एक एक्टर के तौर पर सभी को कभी न कभी रिजेक्शन झेलना पड़ता है। मैं कुछ ऐसे लोगों को जानती हूं जो मेरे मुंह पर कहते थे कि तुम कभी एक्टर नहीं बन सकती हूं। तुम्हारे अंदर एक्टर वाले गुण नहीं है। मैं बहुत रोती थी, लेकिन रोने से मुझे मदद मिली। आपको बस खुद पर काम करना चाहिए। आपको अपना लक्ष्य पता होना चाहिए और इसके लिए कड़ी मेहनत करें और आपको सफलता जरूर मिलेगी'।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited