Vicky -katrina: कैटरीना कैफ के लिए करवा चौथ पर विक्की ने रखा था व्रत, बोलीं- भूख की वजह से बार- बार देख रही थी चांद

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल हैं। एक्ट्रेस ने विक्की के साथ करवा चौथ की कई फोटोज शेयर की थी। करवा चौथ को लेकर कैटरीना ने किया दिलचस्प खुलासा।

vicky and katrina

vicky and katrina (credit pic: instagram)

मुख्य बातें
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल हैं
  • करवा चौथ के दिन कैटरीना बार- बार देख रही थीं चांद
  • एक्ट्रेस के लिए विक्की ने रखा था करवा चौथ पर व्रत

Vicky Kaushal- Katrina Kaif : बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है। लव बर्ड्स सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। दोनों की लव स्टोरी किसी फेरी टेल से कम नहीं है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक तरह से कॉफी विद करण के चैट शो से हुई थी। पिछले साल दिसंबर में कपल ने धूमधाम से शादी की थी। इस बार कैटरीना और विक्की का पहला करवा चौथ था। एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ हर फेस्टिवल को धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में करवा चौथ की खूबसूरत फोटोज शेयर की थी। कैटरीना और विक्की की करवा चौथ की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। कैटरीना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मैरिड लाइफ और पहले करवा चौथ के बारे में खुलकर बात की।

अपने पहले करवा चौथ के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा, 'मैं करवा चौथ पर कोई मदद नहीं कर पाई क्योंकि मुझे बहुत भूख लगी थीं। मैं बार- बार यही देख रही थी कि चांद कब निकलेगा। पहले चांद मुंबई में 9:01 मिनट पर दिखने वाला था, लेकिन नहीं दिखा। 9: 35 तक मैं तैयार हो चुकी थी कि क्या होने वाला है।

विक्की ने रखा था कैटरीना के लिए करवा चौथ का व्रत

कैटरीना ने खुलासा किया कि विक्की ने भी मेरे लिए फास्ट रखा था। उन्होंने कहा मुझे पता था कि विक्की मुझे कभी अकेले फास्ट नहीं रखने देंगे। ऐसा नहीं है कि मैंने उनसे कहा था, मैंने उनसे कुछ भी नहीं कहा था। उन्होंने खुद फास्ट रखा था। ये बहुत ही अच्छा जेश्चर है। उनके माता- पिता भी हमारे साथ थे क्योंकि शादी के बाद ये मेरी पहली पूजा था, ये सब बहुत प्यारा था।

विक्की और कैटरीना को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। कैटरीना और विक्की के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। कैटरीना फोन बूथ में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कैटरीना सलमान खान के साथ टाइगर में नजर आएंगी। एक्ट्रेस विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस में नजर आएंगी। ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited