Katrina Kaif ने जेन्डर पे गैप पर तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर की बात
Katrina Kaif talk about Gender pay gap: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ से पूछा गया कि 'क्या उन्हें लगता है कि भारतीय फिल्म उद्योग वर्षों पहले की तुलना में अब किसी भी तरह से पुरुषों और महिलाओं के लिए वेतन समानता के करीब है। कैटरीना ने जवाब दिया......
Katrina Kaif talk about gender pay gap in bollywood
Katrina Kaif talk about Gender pay gap: कैटरीना कैफ( Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैरी क्रिसमस( Merry Christmas) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अदाकारा की फिल्म इसी हफ्ते 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले अभिनेत्री अपने को स्टार विजय सेतुपति( Vijay Sethupathi) के साथ जमकर फिल्म का प्रचार कर रही है। हाल ही में कैटरीना ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में जेंडर पे गैप पर बात की।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ( Katrina Kaif) से पूछा गया कि 'क्या उन्हें लगता है कि भारतीय फिल्म उद्योग वर्षों पहले की तुलना में अब किसी भी तरह से पुरुषों और महिलाओं के लिए वेतन समानता के करीब है। कैटरीना ने जवाब दिया, नहीं। यह इसका एकमात्र सरल उत्तर है एक शब्द में और मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक पेचीदा विषय है। क्योंकि मैंने यह कहते हुए सुना है कि 'पुरुष प्रधान फिल्मों की शीर्ष 10 ओपनिंग पर नजर डालें' , और सिर्फ महिला प्रधान फिल्मों की शीर्ष 10 ओपनिंग को देखें अक्सर कमाई की संख्याओं में एक बड़ी असमानता होती है।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने एक अभिनेता को यह कहते हुए सुना है कि अगर बॉक्स ऑफिस नंबरों में बड़ी असमानता है, तो अभिनेत्रियों को समान भुगतान क्यों किया जाना चाहिए, “यह एक पेचीदा बहस है। कैटरीना कैफ ने आगे कहा कि वह नकारात्मक सोच के साथ बैठने के बजाय हर चीज को सकारात्मक नजरिए से देखना पसंद करती हैं। उन्हें लगता है कि वेतन समानता के संबंध में चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और फिल्म उद्योग में हर कोई इसका समर्थन करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना का हौसला बढ़ाने पहली बार TV पर कदम रखेंगी पत्नी नौरान अली, घरवालों की बजाएंगी बैंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited