Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार का साथ देंगे आर माधवन, अनन्या पांडे की भी हुई धमाकेदार एंट्री
R Madhavan-Ananya Panday in Akshay's Kesari Chapter 2: साल 2019 में आई फिल्म 'केसरी' के दूसरे पार्ट यानी 'केसरी चैप्टर 2' को रिलीज करने की तैयार मेकर्स ने कर ली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगी। फिल्म होली के मौके पर दस्तक देगी।

R Madhavan-Akshay Kumar-Ananya Panday in Kesari Chapter 2
R Madhavan-Ananya Panday in Akshay's Kesari Chapter 2: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इमोशनल एक्शन मूवी 'केसरी' (Kesari) साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। 'केसरी' की सफलता के कई सालों के बाद अब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट यानी 'केसरी चैप्टर 2' बनाने का फैसला किया है। इसक फिल्म के लिए निर्माताओं ने लीड एक्टर्स का भी चयन कर लिया है। स्टारकास्ट ही नहीं फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' इसी साल होली के मौके पर रिलीज होने की तैयार है।
होली के मौके पर रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2'
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' में आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि 'केसरी' की तरह ही मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को रिलीज करने के लिए रंगों के त्योहार होली को चुना है। इस फिल्म का टाइटल शुरुआत में मेकर्स ने 'शंकरा' रखा था। हालांकि बाद में इसे बदलकर मेकर्स ने 'केसरी चैप्टर 2' कर दिया।
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बन रही 'केसरी चैप्टर 2' एक फेमस वकील और स्वतंत्रता सेनानी सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित होगी। शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए ब्रिटिश राज से लोहा लिया था। वहीं दूसरी ओर फिल्म 'केसरी' सारागढ़ी की लड़ाई पर बनी थी। ऐसे में 'केसरी चैप्टर 2' को देखने के लिए लोगों ने बहुत लंबा इंतजार किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्काई फाॅर्स' में देखा गया है। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और सारा अली खान अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

कौन हैं सपना चौधरी के पति वीर साहू? जानें पहली मुलाकात से शादी तक का सफर

सांवले रंग और पतले पैर के कारण इस हसीना को नहीं मिला था 'सुल्तान' में रोल, सालों बाद बयां किया दर्द

Panchayat Season 4 Release Date: जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की पंचायत-4 को मिली रिलीज डेट, 2 जुलाई को होगी रिलीज

सलमान खान का करियर खराब करने के आरोपों पर 'Sikandar' के निर्माता साजिद की पत्नी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए मामला

GHKKPM Maha Twist: नील से शादी करते ही तेजस्विनी के निकलेंगे पर, गृह प्रवेश पर सास बन लीना घोलेगी जहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited