Kesari Chapter 2: 'कुछ लड़ाइयां हथियार से नहीं जीती जाती' केसरी 2 पर बड़ा अपडेट, इस दिन रिलीज होगा टीजर
Kesari Chapter 2 Teaser Update: अक्षय कुमार की हिट फिल्म केसरी 2 का पार्ट 2 जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। निर्माता ने फिल्म पर लेटेस्ट अपडेट शेयर की है। आइए आपको बताते हैं कब आएगा फिल्म का टीजर और कब रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2 ।

Kesari Chapter 2 Teaser Update
Kesari Chapter 2 Teaser Update: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की हिट फिल्म केसरी का पार्ट 2( Kesari 2) जल्द ही रिलीज होने वाला है। देशभक्ति के जुनून से भरी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में एक्टर ने केसरी 2 पर अपडेट शेयर की है। टीम के साथ फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि केसरी 2 का टीजर इस दिन रिलीज किया जाएगा। आइए आपको बताते कब आएगा केसरी 2 का टीजर
करण जोहर ने फिल्म केसरी चैप्टर 2 पर अपडेट शेयर की है फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है ' कुछ लड़ाइयां हथियार से नहीं लड़ी जाती' मोशन पोस्टर पर लिखा है '24 मार्च को केसरी 2 का टीजर रिलीज होगा'। केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। यह फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। रघु पालत सी शंकरन नायर के परपोते हैं और कहानी भारतीय इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय में गहराई से उतरती है।
फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। कल अक्षय कुमार ने केसरी के 6 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म पर लेटेस्ट अपडेट शेयर की थी। केसरी के हिट होने के बाद अब फैंस को इंतजार है कि इसके पार्ट 2 में क्या होने वाला है। लेकिन बता दें कि केसरी चैप्टर 2 पुरी तरह से एक अलग कहानी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Exclusive: Aami Dakini में हितेश भारद्वाज ने ली रोहित चंदेल की जगह, एक्टर ने कहा, 'मैं एक महीने तक शूटिंग...'

Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म Jana Nayagan की रिलीज डेट से उठा पर्दा, 2026 में बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान

Atlee ने होल्ड पर डाली शाहिद कपूर-विजय सेतुपति की 200 करोड़ी फिल्म, अब डायरेक्ट करेंगे Allu Arjun की मेगा-बजट

'उसके साथ चक्कर चल रहा है...'- Mannara Chopra को डेट कर रहे हैं Elvish Yadav! अफवाहें उड़ते ही तोड़ी चुप्पी

3 घंटे लेट आईं Neha Kakkar भीड़ को देखते ही लगीं रोने, भड़के फैंस ने लगाए 'वापिस जाओ' के नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited