kettan Singh ने Karan Johar की मिमिक्री करने पर मांगी माफी , कहा- मेरा पूरा एपिसोड देखने के बाद....

Kettan Singh Apologize to Karan Johar: केतन सिंह ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उनका इरादा करण जौहर की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, उन्हें यह बुरा लगा मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।

Comedian Kettan Singh apologize to Karan Johar

Kettan Singh Apologize to Karan Johar: बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर( Karan Johar) ने कल रात कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' के प्रोमो पर गुस्सा दिखाते हुए स्टोरी साझा की थी। इस प्रोमो में केतन सिंह ( Kettan Singh) करण जौहर( Karan Johar) की एक्टिंग कर रहे हैं। करण को उनका ये बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। अब केतन ने इस पर रिएक्ट करते हुए करण जौहर से माफी मांगी। केतन ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरा इरादा उनका दिल दुखाने का नहीं था।

केतन सिंह ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उनका इरादा करण जौहर की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, उन्हें यह बुरा लगा मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं करण जौहर का फैन हूं उनकी सारी फिल्में शो देखता हूं , मेरा इरादा उनके दिल को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं बस लोगों का मनोरंजन ,लेकिन अगर मैंने कुछ अतिरिक्त किया, तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा।" केतन ने आगे यह भी कहा कि करण ने सिर्फ प्रोमो देखा है पूरा शो नहीं देखा , पूरा एपिसोड देखने के बाद मैं उनका रिएक्शन देखना चाहता हूं ।

बताते चले कि सोनी चैनल पर हाल ही में नया शो शुरू होने जा रहा है जिसका नाम है मैडनेस मचाएंगे, यह एक कॉमेडी शो है जिसमें बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरेशी जज बनी हुई है। हाल ही में शो का प्रोमो आया था जिसमें केतन सिंह करण जौहर की एक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने नाम दिया है टॉफी विद चूर्ण, यह प्रोमो देखकर करण जौहर गुस्सा हो गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।

End Of Feed