Ramayan के लिए केजीएफ स्टार यश ने ली मोटी रकम, फीस जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Yash Charged Whopping Amount Ramayan: केजीएफ स्टार यश फिल्म रामायण से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। यश नितेश तिवारी की फिल्म में रावण का रोल प्ले करेंगे। इस फिल्म के लिए एक्टर ने मोटी रकम चार्ज की। एक्टर की फीस जानकर फैंस हैरान रह गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, यश का फिल्म में अनोखा ट्रांसफॉर्मेशन नजर आएगा।

Yash (credit pic: Instagram)

Yash Charged Whopping Amount Ramayan: कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) को फिल्म केजीएफ (KGF) से सक्सेस मिला है। एक्टर की साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। यश जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। यश नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण का रोल प्ले करेंगे। एक्टर ने इस फिल्म के लिए मोटी रकम ली है। रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने फिल्म रामायण के लिए 150 करोड़ रुपये लिए है। फिल्म में एक्टर का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलने वाला है। सोर्स के मुताबिक रामायण में रणबीर कपूर राम का किरदार निभाएंगे। माता सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी हैं।

सोर्स के मुताबिक यश ने बॉलीवुड में आने का मन बना लिया है। एक्टर केजीएफ 3 में नजर आएंगे। एक्टर दोनों फिल्मों की शूटिंग में टाइम को मैनेज करने के लिए तैयार है। एक्टर अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड है।

End Of Feed