Exclusive! Arbaaz Khan की दूसरी शादी के सख्त खिलाफ था पूरा खान परिवार, बहन अर्पिता-अल्वीरा ने भी नहीं कही थी हां

Arbaaz Khan and Shaura khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कुछ समय पहले ही मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान संग शादी की है। अब जूम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पूरा खान परिवार भी अरबाज खान और शौरा की शादी के खिलाफ थे।

SHOCKING! Arpita Sharma, Alvira Agnihotri Miffed With Arbaaz Khan, Sshura Wedding | Exclusive

Arbaaz Khan and Shaura khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कुछ समय पहले ही मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान संग शादी की है। अरबाज खान का अचानक हुई शादी से सोशल मीडिया पर भी लोग काफी हैरान रह गए थे। अरबाज खान के मलाइका अरोड़ा संग रिश्तों को देखते हुए उनकी दूसरी शादी को लेकर भी लोगों के मन में काफी सवाल थे। इस बीच अब जूम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पूरा खान परिवार भी अरबाज खान और शौरा की शादी के खिलाफ थे। जब अरबाज ने उनकी शादी की इच्छा के बारे में परिवार को बताया था, तो उनके मन में काफी सवाल था।

यहां तक कीदोनों बहनें अर्पिता खान और अल्वीरा अग्रिहोत्री भी शौरा संग अरबाज की शादी के खिलाफ थे। उनका मानना था कि शादी जैसी चीजों से पहले समय लेना चाहिए और फिर आखिरी फैसले तक पहुंचना सही होता है।

इस वजह से शादी के पक्ष में नहीं था खान परिवार

अरबाज और शौरा की शादी में पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया था। फोटोज और वीडियोज को देखकर जरा भी पता नहीं चल रहा है कि इस शादी के लिए परिवार मना कर रहा था। हालांकि अब हमे जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से परिवार शौरा की पिछली शादी और बच्चे की बात जानकर भी थोड़ा समय लेकर यह शादी का फैसला लेना चाहता था। हालांकि अरबाज खान अपने फैसले को लेकर अडिग थे। जिसके बाद परिवार को भी हामी भरनी पड़ी है। हालांकि अब परिवार के बीच किसी भी प्रकार की कोई अनबन होने की बात सामने नहीं आई है। अब सभी ने शौरा और अरबाज की शादी को अपना लिया है।

End Of Feed