Khel Khel Mein: साउथ की इस हसीना के हाथ लगी अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए नाम

Pragya Jaiswal in Khel Khel Mein: बॉलीवुड के गलियारों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' (Khel Khel Mein) के लिए मेकर्स ने साउथ की एक्ट्रेस को कास्ट किया है। आइए जानें कौन हैं वो?

Akshay Kumar

Akshay Kumar

Pragya Jaiswal in Khel Khel Mein: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बीते कुछ महीनों के अंदर अपने फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। 'ओएमजी 2' के अलावा 2 सालों के अंदर अक्षय कुमार की जो भी फिल्में रिलीज हुई हैं वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि लगातार कई फ्लॉप्स देने के बाद भी अक्षय कुमार के बाद अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। फिलहाल अक्षय कुमार राजस्थान के उदयपुर में रोमांटिक-कॉमेडी सस्पेंस फिल्म 'खेल खेल में' (Khel Khel Mein) की शूटिंग में व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अब साउथ एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल (Pragya Jaiswal) की धमाकेदार एंट्री होती नजर आ रही है।
तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस प्रज्ञा (Pragya Jaiswal) जायसवाल को मेकर्स ने अक्षय कुमार की अपकमिंग बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म 'खेल खेल में' लेने का फैसला किया है। सुनने में आया है कि एक्ट्रेस रोमांटिक-कॉमेडी सस्पेंस फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। प्रज्ञा से पहले इस फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।
अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। फिल्म में फरदीन खान (Fardeen Khan) भी दिखाई देंगे, जो लंबे समय से बाद परदे पर दस्तक देंगे। 'खेल खेल में' एक फेमस इटालियन मूवी 'Perfetti Sconosciuti' यानी परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का हिंदी रीमेक है। प्रज्ञा जयसवाल की एंट्री कराने के बाद मेकर्स ने अक्षय कुमार स्टारर में नई परतें जोड़ने के बारे में सोचा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited