Khichdi 2 Teaser: हंसा और प्रफुल की कॉमेडी देख दर्शक हुए लोट पोट, सलमान खान की टाइगर 3 को देगी कड़ी टक्कर

Khichdi 2 Mission Paanthukistan Teaser: हंसा की टोली दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स ने हाल ही में रिलीज किया खिचड़ी 2 का टीजर। फिल्म अगले महीने 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

Khichdi 2 Teaser (credit pic: instagram)

Khichdi 2 Mission Paanthukistan Teaser: खिचड़ी एक ऐसा टीवी शो है जिसने फैंस को खूब एंटरटेन किया। टीवी शो के बाद खिचड़ी मूवी भी आई थी। फिल्म को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फैंस खिचड़ी 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने हाल ही में खिचड़ी 2 का टीजर रिलीज कर दिया है। खिचड़ी 2 का दमदार टीजर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

खिचड़ी 2 का टीजर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। खिचड़ी 2 सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 के एक हफ्ते बाद रिलीज होगी।

End Of Feed