Khichdi 2 का टीजर देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए फैंस, भूल बैठे सलमान खान की Tiger 3
Khichdi 2 Teaser Impresses Fans: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक, एक्टर राजीव मेहता और अनंग देसाई की अपकमिंग फिल्म 'खिचड़ी 2' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म हंसा-हंसाकर लोगों का पेट दर्द कराने के लिए तैयार है।
'खिचड़ी 2' के लिए एक्साइटेड दिखे फैंस
Khichdi 2 Teaser Impresses Fans: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली सुप्रिया पाठक, एक्टर राजीव मेहता, कीर्ति कुल्हाड़ी और अनंग देसाई एक बार फिर अपनी फिल्म 'खिचड़ी 2' (Khichdi 2) के साथ लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है कि फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही यू-ट्यूब पर धमाका कर दिया। सोशल मीडिया पर हर तरफ अब 'खिचड़ी 2' के ही चर्चे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: The Vaccine War Box Office Day 2: दूसरे दिन बैठा नाना पाटेकर की फिल्म का भट्टा, लाखों में सिमटा आंकड़ा
'खिचड़ी 2' (Khichdi 2) का टीजर देख फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। बता दें कि टीजर की शुरुआत एक मिशन से होती है जो कि पूरे परिवार को दिया जाता है, हालांकि इसके बदले में उन्हें 5 करोड़ का ऑफर भी मिलता है। लेकिन उस मिशन के बारे में सुनते ही हंसा के हाथ-पांव फूलने शुरू हो जाते हैं। खास बात तो यह है कि फिल्म में टाइगर और पठान का भी जिक्र है। इतना ही नहीं, मूवी में 'स्कैम 1992' एक्टर प्रतीक गांधी भी अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस करते नजर आएंगे।
'खिचड़ी 2' के लिए एक्साइटेड दिखे फैंस
सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता और अनंग देसाई की अपकमिंग पिल्म 'खिचड़ी 2' (Khichdi 2) 17 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। मूवी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक है। एक यूजर ने 'खिचड़ी 2' के लिए उत्साह जाहिर करते हुए लिखा, "मेरे लिए जवान से ज्यादा एंटरटेनर फिल्म ये है और इसके लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इस मूवी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन 'टाइगर 3' संग क्लैश से बचना चाहिए था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
Imlie फेम Megha Chakraborty की मोहब्बत हुई मुकम्मल, समंदर किनारे घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
Salman Khan स्टारर 'सिकंदर' के इंतजार में आंखे गड़ाए बैठे हैं रामचरण, एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- 'काफी वक्त हो गया'
Sky Force Trailer Reaction: 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर देख खड़े हुए फैंस के रोंगटे, 'तेरा बाप हिंदुस्तान' जैसे डायलॉग्स ने जीता लोगों का दिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited