Khichdi 2 Twitter Review: 'खिचड़ी 2' देख हंस-हंसकर लोट-पोट हुए दर्शक, बताया कॉमेडी का डबल डोज

Khichdi 2 Twitter Review: कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) स्टारर 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' (Khichdi 2: Mission Paanthukistan) रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने इसे कॉमेडी का डबल डोज बताया है। यह फिल्म पहले दिन अच्छा कारोबार कर सकती है।

Khichdi 2 Twitter Review

Khichdi 2 Twitter Review

Khichdi 2 Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) की नई फिल्म 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' (Khichdi 2: Mission Paanthukistan) 17 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। 'खिचड़ी 2' का ट्रेलर होने के बाद से ही दर्शक इसे देखने के लिए बेताब थे। जिन-जिन लोगों ने सिनेमाघरों में यह फिल्म देखी है उन्होंने इसकी तारीफ के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं ऑडियंस ने ट्विटर पर भी 'खिचड़ी 2' को लेकर अपने रिव्यू साझा कर दिए हैं। आइए देखें 'खिचड़ी 2' को लेकर लोगों की क्या राय है?

कीर्ति कुल्हारी स्टारर 'खिचड़ी 2' को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'खिचड़ी 2 की स्टारकास्ट 20 सालों के बाद भी बदली नहीं है। वो हमेश की तरह जवान और फ्रेश लग रहे हैं। वो सच में कोई संजीवनी बूटी लेते हैं।' दूसरे ने लिखा, 'खिचड़ी 2 की चर्चा सीमित है लेकिन दर्शकों के बीच फिल्म को देखने के लिए उत्साह है। इसलिए फिल्म को कुछ बुकिंग मिली हैं। उम्मीद है कि यह पहले 1 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहेगी।'

'खिचड़ी 2' का निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है। इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी और सुप्रिया पठाक के अलावा राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और जमनादास मजेठिया जैसे कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। सलमान खान की 'टाइगर 3' पहले से ही बड़े परदे पर लगी हुई है। इसलिए 'खिचड़ी 2' को लिमिट स्क्रीन्स मिली है लेकिन उम्मीद है फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में सफल रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited