'खिचड़ी 3' की रिलीज डेट से मेकर्स ने उठाया पर्दा, इस साल दस्तक देगी फिल्म
Khichdi 3 Release Date: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) और राजीव मेहता (Rajeev Mehta) की लीड रोल वाली फिल्म 'खिचड़ी 3' (Khichdi 3) की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म 'खिचड़ी 3' इस साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। तो चलिए जानते हैं रिलीज डेट...

Khichdi 3
Khichdi 3 Release Date: पॉपुलर कॉमेडी फ्रैंचाइज 'खिचड़ी' (Khichdi) ने पहले टीवी और उसके बाद बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाया। फिल्म 'खिचड़ी' के रिलीज हुए दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए। इन दोनों फिल्मों को लोगों से खूब प्यार मिला। अब मेकर्स 'खिचड़ी' के साथ एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों पार्ट के हिट होने के बाद अब फिल्म 'खिचड़ी' का तीसरा पार्ट बड़े पर्दे पर दस्तक देगा। हाल ही में फिल्म 'खिचड़ी' के तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट सामने आए हैं। जिसमें फिल्म 'खिचड़ी 3' की रिलीज डेट के बारे में बताया गया है।
इस साल रिलीज होगी 'खिचड़ी 3'
सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) और राजीव मेहता (Rajeev Mehta) की फिल्म 'खिचड़ी' एक बार फिर चर्चा में आ गई है। अब मेकर्स फिल्म 'खिचड़ी 3' को लाने की तैयारी में हैं। जमनादास मजीठिया ने हाल ही में फराह खान (Farah Khan) के यूट्यूब चैनल पर एक स्पेशल एपिसोड में 'खिचड़ी 3' को लेकर बड़ी खबर दी। उन्होंने कहा, 'हम 2027 में खिचड़ी 3 (Khichdi 3) लेकर आएंगे। ये हमारी फ्रैंचाइज के 25 साल पूरे होने का जश्न होगा।' साथ ही जमनादास मजीठिया ने यह भी खुलासा किया कि 'खिचड़ी: द मूवी' (Khichdi: The Movie) को वर्ल्ड लाफ्टर डे यानी 4 मई 2025 को फिर से रिलीज किया जाएगा, ताकि फैंस पुरानी यादें ताजा कर सकें।
फिल्म 'खिचड़ी' में नजर आए थे ये स्टार्स
'खिचड़ी 3' के ऐलान के बाद फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। फिल्म 'खिचड़ी' में सुप्रिया पाठक और राजीव मेहता के अलावा अनंग देसाई, वंदना पाठक और जमनादास मजीठिया अहम रोल में नजर आए थे। 'खिचड़ी 3' को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

अनीता हसनंदानी की पोस्ट ने किया फैंस को हैरान, नागिन एक्ट्रेस ने कहा, माफ करना दोस्तों! विदा ले रही हूं...

Detective Sherdil: दिलजीत संग करने के एक्सपीरियंस पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'वो एकदम अलग...' -Exclusive

Battle of Galwan Announcement: रंगों में दौड़ता देशभक्ति का खून, आँखों में मर-मिटने का जज्बा सलमान खान ने रिलीज किया पहला लुक

Kapil Sharma की चिंकी-मिंकी में हुई लड़ाई, टूट गई जोड़ी... अलग हुईं राहें

The Traitors: आखिरी पलों में उर्फी और निकिता ने कैसे पलटी सारी बाजी, करण जौहर ने बताया विनर का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited