Khushi Kapoor और जुनैद खान की अनटाइटल्ड फिल्म इस दिन होगी रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया पहला पोस्टर

खुशी कपूर और जुनैद खान की अनटाइटल्ड फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है। मेकर्स ने पोस्टर में फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। पोस्टर में खुशी और जुनैद के लुक को रिवील नहीं किया है। फिल्म के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

khushi

Khushi Kapoor and Junaid Khan (credit Pic: Instagram)

Khushi-Junaid Film Released on This Date: पिछले दो सालों में कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने एक्टिंग में डेब्यू किया है। इनमें से ज्यादातर स्टार किड ने बड़े पर्दे की जगह ओटीटी पर डेब्यू किया ह। कुछ अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहें। कुछ अपनी एक्टिंग का जादू चलाने में नाकमयाब रहें। इस लिस्ट में श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का नाम भी शामिल है। खुशी ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था। खुशी अपने काम से फैंस को इंप्रेस होने में कामयाब रही। एक्ट्रेस अब सिल्वर स्क्रीन पर आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ डेब्यू करने वाली हैं। ये भी पढ़ें-मार्केट में आते ही छा गई ऐश्वर्या राय वाली डॉल, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

दोनों साथ में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले हैं। जुनैद और खुशी ने अपने अनटाइटल्ड फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में एक कपल फोन में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहा है। इस पोस्टर को पर 7 फरवरी 2025 लिखा है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया है। ये फिल्म अगले साल 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी।

इस दिन रिलीज होगी खुशी-जुनैद की फिल्म

खुशी और जुनैद रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं। पहली बार फैंस दोनों के बीच की केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फैंस फिल्म के पोस्टर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद और खुशी की फिल्म तमिल रोम कॉम लव टूडे का हिंदी रीमेक है। इस खबर को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है। फैंस फिल्म से जुनैद और खुशी के फर्स्ट लुक का इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited