The Archies की स्क्रीनिंग में Khushi Kapoor ने पहना मां श्रीदेवी का 10 साल पुराना गाउन, फटी रह गईं फैंस की आंखें
The Archies Screening: बॉलीवुड फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) , अगस्तया नंदा (Agastya Nanda) और सुहाना खान (Suhana Khan) से लेकर कई स्टारकिड्स डेब्यू करने वाले हैं। इससे पहले अब फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारे नजर आए हैं।
Khushi Kapoor Wears Sridevi old Gown
The Archies Screening: बॉलीवुड फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में खुशी कपूर, अगस्तया नंदा (Agastya Nanda) और सुहाना खान (Suhana Khan) से लेकर कई स्टारकिड्स डेब्यू करने वाले हैं। द आर्चीज के ट्रेलर को दर्शकों के औसत रिव्यू मिले थे। इसमें सुहाना खान की एक्टिंग की तारीफ की गई है, हालांकि वहीं दूसरी ओर खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की डायलॉग डिलीवरी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि खुशी कपूर की हिंदी भी उनकी बहन जान्हवी कपूर की तरह ही है। इस बीच फिल्म द आर्चीज की स्क्रीन में शाहरुख खान का पूरा परिवार, पूरा बच्चन परिवार और साथ ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए हैं। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें-रिलीज से पहले ही Shah Rukh Khan की Dunki के ट्रेलर ने बनाया नया रिकॉर्ड, रणबीर कपूर की एनिमल को छोड़ा पीछासंबंधित खबरें
फिल्म की स्क्रीनिंग में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, खुशी कपूर ने अपने मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का 10 साल पुराना गाउन पहना है। जिसकी तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं। संबंधित खबरें
खुशी कपूर (Khushi Kapoor) को आई मां की याद
श्रीदेवी ने साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उसी साल उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। अब करीब 5 साल बाद उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी द आर्चीज के साथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच खुशी कपूर अपनी मां को याद करती नजर आई हैं। उन्होंने अपनी मां का ही पुराना गाउस इस खास मौके पर पहना है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited