Khushi Kapoor ने बड़ी बहन Janhvi Kapoor को बुलाया सबसे बड़ा सिर दर्द, जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में दी बधाई
Khushi Kapoor Janhvi Kapoor : आज जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन खुशी कपूर( Khushi Kapoor) ने बचपन की तस्वीरें साझा करते हुए बड़ी बहन को जन्मदिन की बधाई दी है, इसके साथ बेहद प्यारा नोट भी साझा किया है। आइए आपको दिखाते हैं ।
Khushi Kapoor Janhvi Kapoor
Khushi Kapoor Janhvi Kapoor : बॉलीवुड दिवा जान्हवी( Janhvi Kapoor) कपूर आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा में से एक जान्हवी इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए जमकर तैयारी कर रही है। वह बैक टू बैक फिल्में लेकर आ रही है। आज जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन खुशी कपूर( Khushi Kapoor) ने बचपन की तस्वीरें साझा करते हुए बड़ी बहन को जन्मदिन की बधाई दी है, इसके साथ बेहद प्यारा नोट भी साझा किया है। आइए आपको दिखाते हैं ।
6 मार्च को, जब जान्हवी कपूर अपना जन्मदिन मना रही है , तो उनकी बहन ख़ुशी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने रिश्ते की दिल छू लेने वाली बचपन की यादें साझा कीं। एक अनमोल स्नैपशॉट में जान्हवी और खुशी की बचपन की यादें देखने को मिलती है जिसमें जान्हवी अपनी छोटी बहन खुशी से प्यार जता रही है, जिससे शुद्ध खुशी झलक देखने को मिल रही है । खुशी ने अपने गहरे स्नेह को व्यक्त करते हुए कैप्शन में जान्हवी पर प्यार की बौछार करते हुए कहा, “मेरे पसंदीदा इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको सबसे ज्यादा प्यार जान्हवी कपूर ।”
दूसरी प्यारी तस्वीर में, छोटी सी ख़ुशी को जान्हवी से गाल पर किस कर रही है , जो उनके करीबी रिश्ते को दर्शाता है। अपने अनूठे बहन-संबंध को स्वीकार करते हुए, खुशी ने जाह्नवी को अपनी "सबसे बड़ी चीयरलीडर" और "सबसे बड़ा सिरदर्द" दोनों के रूप में संदर्भित किया, साथ ही एक चंचल इमोजी के साथ उनके आनंददायक और विचित्र संबंध के सार को पूरी तरह से कैप्चर किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited