Kiara Advani ने बांटी शादी की मिठाई, मुंबई एयरपोर्ट पर Sidharth Malhotra संग शर्माती आईं नजर

kiara advani and sidharth malhotra sweet boxes Inside: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग रिसेप्शन बेहद खास होने वाला है। 12 फरवरी को मुंबई में दोनों का रिसेप्शन होने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के आने की उम्मीद है और सभी इस इवेंट के फोटोज का इंतजार कर रहे हैं।

Sidharth Malhotra and Kiara Advani

Kiara Advani and Siddharth Malhotra wedding sweets: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में शाही शादी की है। इसके बाद 8 फरवरी को कपल दिल्ली पहुंचा था। अब नवविवाहित सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शनिवार को मुंबई लौट आए हैं। न्यूली मैरिड कपल को आते ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ने शादी की मिठाइयां बांटीं।

संबंधित खबरें

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का मिठाई बांटते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के चेहरे में शादी का नूर दिखाई दे रहा है। कपल ने शादी की यह मिठाई पैपराजी को बांटी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सिड- कियारा ने हाथ पकड़ा हुआ है। वे मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। वीडियो क्लिप में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को अपने प्यार में समेटे हुए हैं।

संबंधित खबरें

वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को ट्रेडिशनल ड्रेस में देखा जा सकता है। इस दौरान कियारा आडवाणी ने यलो कलर का सूट पहन हुआ है और व्हाइट कलर का दुपट्टा लिया हुआ है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा व्हाइट कलर के कुर्ता-पजामा में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed