Kiara advani-Sidharth malhotra के 6 फरवरी को होंगे सात फेरे, जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में सजेगा मंडप

kiara advani and sidharth malhotra wedding Details Update: कियारा-सिड की शादी से जुड़ी सामने आई जानकारी के मुताबिक सूर्यगढ़ पैलेस में 84 कमरे बुक हैं। सिक्युरिटी का ज़िम्मा शाहरुख खांन के पूर्व सेक्युरिटी इंचार्ज यासीन को दिया हुआ है। शादी में मेहमानों के लिए 70 लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं

Kiara advani and Sidharth malhotra

kiara advani wedding Details Update: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी इन दिनों लगातार चर्चा में है। कपल के बिग डे से जुड़े नए-नए अपडेट लगातार आ रहे हैं। अब चर्चा है कि कियारा-सिड राजस्थान के जैसलमेर में शादी करने वाले हैं। इस हाई प्रोफाइल शादी में सिनेमा इंडस्ट्री के मेहमानों के साथ लगभग 150 वीवीआईपी गेस्ट शामिल होंगे। शादी के लिए क्रू जैसलमेर पहुंच चुका है और परिवार के लोग भी आज व कल में जैसलमेर पहुंचेंगे।

संबंधित खबरें

सामने आई जानकारी के मुताबिक सूर्यगढ़ पैलेस में 84 कमरे बुक हैं। सिक्युरिटी का ज़िम्मा शाहरुख खांन के पूर्व सेक्युरिटी इंचार्ज यासीन को दिया हुआ है। शादी में मेहमानों के लिए 70 लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं। जैसलमेर में लक्की ट्यूर एंड ट्रेवल्स को यह काम दिया गया है। मुंबई की एक बड़ी वेडिंग कम्पनी को शादी के मैनेजमेंट का काम सौंपा गया है।

संबंधित खबरें

शादी में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। होटल स्टाफ और क्रू को भी मोबाइल अलाउ नहीं है। कियारा और सिद्धार्थ की ओर से अभी शादी का अनाउंसमेंट आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है।फेन्स को शादी का बेसब्री से इंतज़ार है। शादी के लिए कपल 4 फरवरी के लिए जैसलमेर रवाना हुआ है। इतना ही नहीं मौके से यानि सूर्यगढ़ हॉटेल क्रू के टेंट लगाने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed