Cannes 2024: Kiara Advani ने सफेद आउटफिट में विदेशी सरजमीं पर बिखेरा जलवा, खूबसूरती ने जीता दिल
Kiara Advani Cannes 2024 Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू कर अपना जलवा बिखेर दिया है। एक्ट्रेस व्हाइट आउटफिट में काफी प्यारी लग रहा है। कियारा आडवाणी का ये एलिगेंट लुक देख सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी तरीफों के पुल बांध रहे हैं।
Kiara Advani Debut at Cannes 2024
Kiara Advani Cannes 2024 Debut: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की बेहतरीन आगाज पहले ही हो चुका है। इस इवेंट में हॉलीवुड स्टार्स समेत कई भारतीय भी अपनी दमदार एंट्री से सुर्खियां बटोर रहे हैं। भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक कई लोग कान्स 2024 में नजर आ चुके हैं। बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में धांसू डेब्यू किया है। कियारा के डेब्यू का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। कियारा के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन भी बीते दिन इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आई हैं।
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं अजय देवगन, जस्सी सिंह रंधावा के रोल में लौटेंगे एक्टर-Exclusive
उनके दो लुक सामने आए हैं, जिन्हें दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है। आइए अब कियारा के लुक पर यूजर्स के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाया कियारा का लुक
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू कर अपना जलवा बिखेर दिया है। एक्ट्रेस व्हाइट आउटफिट में काफी प्यारी लग रहा है। कियारा आडवाणी का ये एलिगेंट लुक देख सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी तरीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कियारा ने अपने इस आउटफिट से बता दिया है कि खूबसूरत दिखने के लिए आपको कुछ अटपटा पहनने की जरूरत नहीं है। वहीं एक और यूजर ने कहा, 'कियारा आडवाणी की यही सादगी दीवाना बना देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited