नई नवेली दुल्हन KIARA ADVANI ने WPL ओपनिंग में लगाए जमकर ठुमके, हॉट पिंक ड्रेस में लग रही थीं बवाल

नई दुल्हन कियारा आडवाणी ने शनिवार शाम नवी मुंबई में हुए वूमन्स प्रीमियर लीग की ग्रांड ओपनिंग में जबरा डांस कर सबको अपना दीवाना बना लिया। हॉट पिंक ड्रेस में कियारा बहुत ही कातिल लग रही थी। कियारा के साथ साथ कृति सेनन और एपी ढिल्लन ने भी फंक्शन में खूब रंग जमाया।

Kiara Advani gives dazzling performance at WPL

Kiara Advani WPL: बीती शाम नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में वूमन्स प्रीमियर लीग (Women's premier league) की शानदार शुरुआत हुई। महिला क्रिकेट के इस महासंग्राम में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर, सबको अपना दीवाना बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियोज में बी टाउन की नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का कातिल अंदाज देख, फैंस बावले हो गए हैं। बहुत ही सेक्सी हॉट पिंक सीक्वेंस वाले जंपसूट ड्रेस में कियारा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। बैकलेस बॉडी फिट ड्रेस के साथ कियारा ने सिल्वर रंग के बेहद स्टाइलिश बूट्स पहने थे।

संबंधित खबरें

kiara advani at WPL

संबंधित खबरें

डिजाइनर ड्रेस में किया डांससीक्वेंस के शानदार काम वाला कियारा का ये जंपसूट मनीष मल्होत्रा लेबल का मास्टरपीस है। स्वीटहार्ट नेक और बैकलेस पैटर्न की इस हसीन ड्रेस में कियारा ने बिजली-बिजली, भूल भुलैया, रंगीसारी, नाच पंजाबन, बुर्ज खलिफा जैसे ट्रेंडी गानों पर बेहतरीन ठुमके लगाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed