Jawaan में हुईं कियारा आडवाणी की एंट्री, शाहरुख खान संग पर्दे पर दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री
Jawaan: शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में सितंबर महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्टर अलग -अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। जवान के प्रीव्यू ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। जवान में दीपिका पादुकोण के बाद हुईं कियारा आडवाणी की एंट्री।
shahrukh khana and Kiara Advani (credit pic: instagram)
Jawaan : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो गया है। जवान के प्रीव्यू ने लोगों की एक्साइटेमेंट को बढ़ा दिया है। फिल्म में किंग खान के किलर लुक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजयसेतुपति, प्रियामणि और मुख्य भूमिका में हैं। जवान को एटली ने निर्देशित किया है। एटली और शाहरुख की जोड़ी सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Debina Bonnerjee के मोटापे का यूजर्स ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख की जवान में दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। दोनों एक्ट्रेसेस किंग खान के साथ गाने में नजर आएंगी। शाहरुख खान फिल्म के गाने की शूटिंग के लिए दुबई गए थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से एक्टर वापस आ गए। अब फिल्म का ये गाना मुंबई के यशराज स्टूडियो में फिल्माया जाएगा।
शाहरुख संग स्क्रीन शेयर करेंगी कियारा
जवान के लिए शाहरुख ने कई सारे यूनिक लुक अपनाए है। फिल्म के स्पेशल गाने को वैभवी मर्चेंट कोरियोग्राफ करेंगी। हालांकि मेकर्स ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि कियारा इस फिल्म का हिस्सा होगी या नहीं। कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में कियारा के साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो एक्टर डंकी में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited