King Of Kotha Box Office Prediction Day 1: दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा ने की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, ओपनिंग-डे पर कमाए इतने करोड़
King Of Kotha Box Office Prediction Day 1: फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की
King Of Kotha Box Office Prediction Day 1: साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान( Dulquer Salman) की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पैन इंडिया के बैनर तले बनी फिल्म तमिल, मलयालम, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें दुलकर सलमान खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की
नवोदित अभिलाष जोशी द्वारा निर्देशित दुलकर सलमान अभिनीत फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' आज दस्तक दे चुकी है। जी स्टूडियोज ( Zee Studio) और दुलकर सलमान के होम प्रोडक्शन बैनर वेफेरर फिल्म्स तले बनी फिल्म में भावनाओं, रोमांस और कॉमेडी के साथ-साथ गैंगस्टर ड्रामा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। अलग-अलग भाषा में रिलीज होने के कारण फिल्म का कलेक्शन अलग-अलग है बता दें कि पहले दिन "King of Kotha" ने लगभग 8 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। दुलकर सलमान का फैन बेस हिंदी सिनेमा में फिलहाल कम है बजाए इसके फिल्म ने तमिल, तेलुगु और मलयालम में कमाई के आसार ज्यादा है। अगर ऐसा रहता है तो यह फिल्म मलयालम की हाईएस्ट ओपनर बन सकती है और केजीएफ चैप्टर 2 ( KGF Chapter 2) को पीछे छोड़ सकती है।
कैसी है फिल्म
"किंग ऑफ़ कोठा" एक एक्शन मूवी जिसमें कोठा नाम के शहर के गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है। दुलकर सलमान इसमें एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दुलकर सलमान, रितिका सिंह, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सौबिन शाहिर और नायला ऊषा स्टार मुख्य भूमिका में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited