Aamir Khan से तलाक लेकर बेहद खुश हैं Kiran Rao, बोलीं 'मुझे अकेलापन महसूस नहीं हुआ...'

Kiran Rao on divorce from Aamir Khan: किरण राव ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से साल 2021 में म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग के साथ तलाक लिया था। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने बताया कि वो आमिर खान से तलाक लेने के बाद भी खुश हैं। जानिए ऐसा किरण राव ने क्यों कहा है?

Kiran Rao and Aamir Khan

Kiran Rao and Aamir Khan

Kiran Rao on divorce from Aamir Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक किरण राव (Kiran Rao) ने टैलेंटेड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) से साल 2005 में शादी की थी। शादी के लगभग 15 सालों के बाद साल 2021 में किरण राव और आमिर खान आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। दोनों के तलाक की घोषणा ने कपल के फैन्स को एकदम हैरान कर दिया था। हालांकि किरण राव और आमिर खान के तलाक की वजह आजतक सामने नहीं आई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने बताया कि वो आमिर खान से अलग होने के बाद भी खुश हैं।

फेय डिसूजा शो के एक इंटरव्यू में किरण राव ने आमिर खान से तलाक लेने के बाद बड़ा खुलासा किया। किरण राव ने बताया कि जैसे-जैसे लोग बड़े होते हैं तो रिश्तों को नए सिरे से समझने की भी जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि उनका तलाक उनकी खुशी के लिए लिया गया फैसला था। किरण राव ने आमिर खान से अलग होने को 'हैप्पी डाइवोर्स 'बताया।

किरण राव ने बताया कि आमिर खान से अलग होने के बाद भी उन्होंने कभी अकेलेपन महसूस नहीं किया। किरण राव इस समय अपने बेटे आजाद के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। किरण का कहना है कि तलाक के बाद भी आमिर खान से उन्हें खूब सपोर्ट मिला है। वर्कफ्रंट की बात करें तो किरण राव ने कुछ समय पहले ही फिल्म 'लापता लेडीज' का निर्देशन किया था। इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited