Oscar 2025 की रेस से बाहर हुई Laapataa Ladies, इस फिल्म ने मारी बाजी
Laapataa Ladies out of Oscars 2025: आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर एक खबर सामने आई है, जिससे फैंस का दिल टूट गया गया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक रवि किशन की ये फिल्म ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है।
Untitled design (62)
Laapataa Ladies Out from Oscar race: साल 2023 में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा की फिल्म लापता लेडीज साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। थिएटर्स के साथ-साथ ओटीटी पर लापता लेडीज ने गर्दा उड़ा दिया था। इसकी कहानी ने लोगों के दिलों को इस कदर छुआ कि लापता लेडीज ऑस्कर ऑवर्ड में पहुंच गई। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि लापता लेडीज को बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया। हालांकि अब नई रिपोर्ट ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि ये मूवी रेस से बाहर हो गई है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं...
लापता लेडीज हुई रेस से बाहर
अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने रवि किशन की फिल्म लापता लेडीज के बाहर होने की घोषणा कर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक, मशहूर निर्माता संध्या सूरी की फिल्म संतोष इसमें शामिल हो गई है। हालांकि लोग इस बात से काफी नाराज हो गए है कि लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई। सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स और फैंस इसे लेकर अपना गुस्सा जाहीर कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ' आज सुबह सुबह दिल टूट गया' दूसरे ने लिखा, ये बहुत ही गलत हुआ है।'
यहां देख सकते हैं फिल्म
आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। बता दें कि सिनेमाघरों से ज्यादा इस मूवी ने ओटीटी पर धमाल मचाया है। मालूम हो कि इस फिल्म ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा प्रभावित किया है। बताते चलें कि फिल्म में रवि किशन ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। मूवी में उनकी एक्टिंग जबरदस्त रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
कुमार सरस author
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इस...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited