'Laapataa Ladies' के लिए एक्स-वाइफ Kiran Rao ने Aamir Khan को किया था रिजेक्ट, यूं हुई Ravi Kishan की एंट्री

Kiran Rao Rejected Aamir Khan in Laapataa Ladies: हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की डायरेक्टर किरण राव (Kiran Ra0) ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पति को इस फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया था। बाद में यह भूमिका रवि किशन के पास गई।

Ravi Kishan-Kiran Rao-Aamir Khan
Kiran Rao Rejected Aamir Khan in Laapataa Ladies: साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की रिलीज का इंतजार दर्शक बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। काफी लंबे समय के बाद डायरेक्शन की कुर्सी संभालते हुए किरण राव (Kiran Ra0) ने 'लापता लेडीज' का निर्देशन किया है। यह कॉमेडी ड्रामा आमिर खान द्वारा समर्थित है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान करण राव ने 'लापता लेडीज' को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। किरण राव ने बताया कि उनके एक्स-हस्बैंड और अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म में अहम भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में किरण राव ने बताया कि आमिर खान ने फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि इस फिल्म के लिए किरण राव ने आमिर खान को रिजेक्ट कर दिया था। किरण राव को लग रहा था कि आमिर खान इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं। किरण ने खुलासा किया कि आमिर का मानना था कि रवि किशन इस भूमिका के लिए एकदम परफेक्ट हैं और वो इसमें जान डाल देंगे। रवि किशन की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए किरण ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका के लिए उन्हें चुना था।
यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है। यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। 'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित किया गया था।
End Of Feed