KKBKKJ Box Office Collection Day 4: वीकेंड के बार भी नहीं रुकी कमाई की रफ्तार, 100 करोड़ी हुई सलमान की मूवी
KKBKKJ box office collection day 4: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की फिल्म को फैंस के औसत रिव्यू मिले हैं, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आइए फिल्म के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
Salman Khan's KKBKKJ Box Office Collection Day 4
मुख्य बातें
- सलमान खान की फिल्म KKBKKJ की कमाई जारी।
- फिल्म ने चौथे दिन भी ठीक-ठाक कमाई की है।
- सलमान की मूवी का बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ के पार हुआ।
KKBKKJ box office collection day 4: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की फिल्म को फैंस के औसत रिव्यू मिले हैं, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को ईद के त्योहार का जबरदस्त फायदा हुआ है। पहले वीकेंड के बाद ही फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। वीकेंड के बाद अब सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन के शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कमाई में 40 प्रतिशत तक की गिरावट आने वाली है, हालांकि बावजूद इसके फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहने वाला है। आइए फिल्म के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सोमवार को KKBKKJ ने कमाए 9 करोड़
किसी का भाई किसी की जान ने सोमवार को अच्छी कमाई की है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, सलमान खान की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चौथे दिन अच्छी खासी कमाई कर ली है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन 9-10 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। जिसके बाद ही अब फिल्म का कलेक्शन सिर्फ इंडिया में ही 70-71 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। अगर फिल्म के तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 26.25 करोड़ तक रहा था। ‘किसी का भाई किसी की जान’ को फैंस और क्रिटिक्स दोनों के औसत रिव्यू मिले हैं, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बता दें कि फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती लीड रोल में मौजूद हैं, जिसके बाद ही शहनाज गिल और पलक तिवारी समेत कई सितारे सपोर्टिंग रोल में मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited