KKBKKJ Box Office Day 1: सलमान खान की ईदी रही फीकी, 1st डे कमाए सिर्फ इतने करोड़

kisi ka bhai kisi ki jaan opening day collection: किसी का भाई किसी की जान को दुनियाभर में 5700 से ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग के हिसाब से उनकी फिल्म के पहले दिन का यह कलेक्शन बहुत कम है। हालांकि वीकेंड पर कलेक्शन लंबी छलांग लगा सकता है।

KKBKKJ Box Office Collection Day 1

KKBKKJ Box Office Collection Day 1

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

kisi ka bhai kisi ki jaan box office collection: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हो चुकी है। सलमान की फिल्म को लेकर दर्शकों में बेसब्री से इंतजार था। ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज पर हिंदी फिल्म जगत की निगाहें पिछले तीन महीने से टिकी हुई हैं। इस साल अब तक रिलीज फिल्मों में ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को छोड़कर कोई भी फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से सभी को बहुत उम्मीदें हैं। अब सलमान खान की इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है।

फिल्म क्रिटिक ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक किसी का भाई किसी की जान ने अपने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये कमाए हैं। गौरतलब है कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान को दुनियाभर में 5700 से ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि भाईजान की फिल्म अपने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।

सलमान खान की फैन फॉलोइंग के हिसाब से उनकी फिल्म के पहले दिन का यह कलेक्शन बहुत कम है। हालांकि ईद यानी शनिवार और रविवार को फिल्म किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन लंबी छलांग लगा सकता है।

फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited