KKBKKJ Box Office: ईद के दिन चमकी सलमान खान की किस्मत, 2nd डे की बंपर कमाई!
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Estimate Day 2 Box Office: फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ की कमाई की है।
KKBKKJ Box Office Collection Day 2
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 2 Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान(KKBKKJ) रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर सलमान एक बार फिर दर्शकों के लिए नई फिल्म लेकर आ चुके हैं। किसी का भाई किसी की जान फिल्म के साथ करीब 2 साल बाद ईद के मौके पर सलमान लौटे हैं। फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म KKBKKJ ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन के कलेक्शन में भी अच्छा करके दिखाया है।
KKBKKJ फिल्म ने दूसरे दिन कितना कमाया?
फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही 'किसी का भाई किसी की जान' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रीडिक्शन भी सामने आ चुका है।
'किसी का भाई किसी की जान' के लिए दूसरा दिन काफी बड़ा साबित होने वाला है। ईद हॉलीडे की वजह से 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई में दूसरे दिन 50-60 परसेंट की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर.फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने दो दिनों में 37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फरहाद शामी के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण खुद सलमान खान ने किया है। फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। कहानी की बात करें तो ये फिल्म चार भाईयों की कहानी है और उनकी अपनी लव स्टोरी है। लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के भाई बहुत सीधे होते हैं क्योंकि एक दौर में वो गुंडागिरी कर चुके होते हैं। लेकिन उनके दुश्मन बाद में उनसे दुश्मनी निकालते हैं और उनका बदला सलमान खान और उनके भाई लेते हैं। फिल्म फैमिली ड्रामा है और इसमें एक्शन और रोमांस भी देखने को मिल रहा है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, मालविका शर्मा, दग्गुबाती वेंकटेश और भूमिका चावला भी मुख्य किरदारों में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited