Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 'मैंने प्यार किया' से है Salman Khan की एक्शन एंटरटेनर का खास कनेक्शन, सरप्राइज पैकेज हैं Bhagyashree
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आज 21 अप्रैल 2023 को रिलीज हो गई है। फिल्म को फैंस के मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं। इस बीच किसी का भाई किसी की जान फिल्म देखने के बाद फैंस को तगड़ा सरप्राइज मिलने वाला है
Bhagyashree in kisi ka bhai kisi ki jaan
मुख्य बातें
- 'किसी का भाई किसी की जान' आज रिलीज हो गई है।
- फिल्म को फैंस के मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं।
- सलमान की फिल्म का एक तगड़ कनेक्शन 'मैंने प्यार किया' फिल्म से है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आज 21 अप्रैल 2023 को रिलीज हो गई है। फिल्म में सलमान खान संग पहली बार बड़े पर्दे पर पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं। दोनों लीड एक्टर्स के अलावा फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट मौजूद है। पलक तिवारी, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगन और भुमिका चावला भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं। अभी तक 'भाईजान' की मूवी को फैंस के मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं। इस बीच किसी का भाई किसी की जान फिल्म देखने के बाद फैंस को तगड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। सलमान खान की पहली बॉलीवुड फिल्म 'मैंने प्यार किया' और किसी का भाई किसी की जान में एक तगड़ा कनेक्शन है। मूवी में सलमान की पहली हीरोइन भाग्यश्री (Bhagyashree) भी सरप्राइज पैकेज बनकर नजर आने वाली हैं।संबंधित खबरें
'किसी का भाई किसी की जान' का 'मैंने प्यार किया' से कनेक्शन
फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भाग्यश्री का स्पेशल कैमियो नजर आने वाला है। दर्शक भाग्यश्री और सलमान की जोड़ी को करीब 33 साल बाद एक साथ देखने वाले हैं। दोनों को आखिरी बार 1989 की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म मैंने प्यार किया में देखा गया था। किसी का भाई किसी की जान के मेकर्स ने मैंने प्यार किया को एक प्यारा ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है। भाग्यश्री के साथ, उनके पति हिमालय दासानी और बेटे अभिमन्यु दासानी भी फिल्म में स्पेशल कैमियो में नजर आने वाले हैं। सिनेमाघरों में फैंस को इन कैमियो से तगड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।संबंधित खबरें
सलमान की मूवी को मिले औसत रिव्यू
किसी का भाई किसी की जान के रिव्यू की बात करें तो फिल्म को एवरेट फैमिली एंटरटेनर मूवी बताया जा रहा है। फिल्म को देखने के बाद कई फैंस का मानना है कि फिल्म का चलना केवल सलमान खान की स्टारडम पर निर्भर करेगा, क्योंकि फिल्म की कहानी वही घिसी-पिटी पुरानी बॉलीवुड फिल्मों जैसी है, कई मौकों पर फिल्म बोरिंग भी हो जाती है। आइए एक बार किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन और रिव्यू पर नजर डालते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited